एमपी में 2 अफसरों के ट्रांसफर: मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के तबादले, जानें कहां पदस्थ किए गए

MP SAS Transfer: सीएम कार्यालय के दो अधिकारियों के तबादले, जानें कहां पदस्थ किए गए

MP SAS Transfer

MP SAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के दो अफसरों का तबादला कर दिया है। दोनों राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव की नई पदस्थापना की गई है। उन्हें प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय, भोपाल में प्रभारी उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव हृदयेश कुमार श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव पदस्थ (MP SAS Transfer) किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

publive-image

publive-image

तीन दिन पहले सीएम ऑफिस के 2 पीएस बदले गए

प्रदेश के प्रशासनिक सर्जरी (MP SAS Transfer) के लगातार जारी है। इसी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अफसरों को बदलने का काम भी जारी है। तीन दिन पहले किए 26 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर्स में मुख्यमंत्री कार्यालय के दो प्रमख सचिव (पीएस) भी शामिल थे। इनमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यालय के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को बदल दिया गया था। उन्हें अलग-अलग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। वहीं सीनियर आईएएस डॉ. राजेश राजौरा को सीएम सचिवालय में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।

ये भी पढ़ें:  CBSE कोर्स : क्या CBSE ने की है 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की कटौती, जानें दावे की पूरी सच्चाई

26 आईएएस एकसाथ बदले

11 नवंबर को मध्य प्रदेश में 26 आईएएस अफसरों के तबादले एकसाथ किए गए। सीएम के दोनों प्रमुख सचिव को हटा दिया गया है। साथ की सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग की कमिश्नर, श्रीमन शुक्ला को आदिवासी विकास के कमिश्नर और मनु श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी तबादले हुए (MP SAS Transfer) हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट का आदेश, नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करे सरकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article