हाइलाइट्स
-
पुलिस महकमे में किया गया बड़ा फेरबदल
-
एक साथ इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर
-
लूप लाइन के इंस्पेक्टर को थानों की कमान
CG Inspector Transfer List: छत्तीसगढ़ में एक साथ 20 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसको लेकर रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने 20 पुलिस स्पेक्टरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।
इसमें कई थाना प्रभारियों के थाने में बदलाव किए हैं। वहीं आरंग, मौदहापारा, खम्हारडीह के थाना प्रभारियों को हटाया गया है। साथ ही लूप-लाइन के 4 इंस्पेक्टरों (CG Inspector Transfer List) को अब थानों में जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि आरंग में 3 युवकों की हत्या के मामले में बड़ा बवाल हुआ था। इसके चलते पुलिस की कार्यशैली में लगातार सवाल उठे थे। बता दें कि तत्कालीन आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने 4 आरोपियों अरेस्ट किया था।
लाइन के तीन इंस्पेक्टर संभालेंगे थाना
ट्रांसफर (CG Inspector Transfer List) आदेश में पुलिस इंस्पेक्टर मल्लिका बैनर्जी तिवारी, राजेन्द्र दीवान, सुनील दास कुछ शहर के तीन अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी दी गई हैं।
इनमें थाना पंडरी, आमानाका और धरसींवा थाना है। इसके साथ ही रक्षित केंद्र के इंस्पेक्टर विशाल कुजूर को ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।