CG IAS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में 6 आईएएस के विभाग बदले, गुप्‍ता को गृह जेल और निहारिका को बनाया महानिदेशक

CG IAS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में 6 आईएएस के विभाग बदले, गुप्‍ता को गृह जेल और निहारिका को बनाया महानिदेशक, आदेश जारी

CG IAS Transfer

CG IAS Transfer

CG IAS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है। छह आईएएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। हिमशिखर गुप्ता (CG IAS Transfer) को गृह और जेल विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार, निहारिका बारीक महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल को राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्‍त चार्ज। इसी के साथ ही आर प्रसन्ना ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के एडिशनल चार्ज से मुक्‍त हो गए हैं।

इसके अलावा चंदन कुमार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का प्रभार संभालेंगे। राजेंद्र कुमार कटारा पाठ्यपुस्तक निगम प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसके अलावा कुलदीप शर्मा सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार का पद संभालेंगे।

यहां देखें आईएएस के विभागों की लिस्‍ट का आदेश

CG IAS Transfer-List

ये खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Special Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर बनाएं अलग-अलग तरह के टेस्टी मोदक, भोग होगा और भी स्वादिष्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article