हाइलाइट्स
-
एक ही संभाग में 6 साल का हो गया था कार्यकाल
-
चुनाव आयुक्त से की अफसरों की शिकायत
-
बीजेपी के पक्ष में कार्य करने का था आरोप
Chunav Aayog: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। आयोग के निर्देश पर अनूपपुर जिले में पदस्थ एएसपी और एसडीओपी को हटा दिया है।
इन दोनों अधिकारियों के जिले में पदस्थ होने और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने की शिकायत की गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chunav Aayog) ने निर्देश जारी किया था, जिसमें अनूपपुर जिले में पदस्थ एएसपी शिवकुमार सिंह और पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता को हटाने के निर्देश दिए थे।
आयुक्त के निर्देश पर दोनों अधिकारियों को हटा दिया गया है।
संभाग में 6 साल का कार्यकाल
बता दें कि पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता को शहडोल संभाग में 6 साल पूरे हो गए थे। इसके बाद भी उनका ट्रांसफर पहले नहीं किया गया था।
इसके अलावा एएसपी शिवकुमार सिंह संसदीय क्षेत्र शहडोल के निवासी हैं। जिसकी वजह से उन्हें हटाया गया है।
आरोप एसपी ने सही जानकारी नहीं भेजी
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया एवं चुनाव प्रभारी ने मुख्य निर्वाचन (Chunav Aayog) आयुक्त से शिकायत की थी।
जिसमें आरोप लगाया था कि एडीजीपी और एसपी ने पुलिस मुख्यालय भोपाल को सही जानकारी नहीं भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एएसपी शिवकुमार सिंह बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।
इस शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी किए थे। अब दोनों अफसरों को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।
चुनाव आयोग के ये निर्देश
बता दें कि भारत निर्वाचन (Chunav Aayog) आयोग ने अफसरों की पदस्थापना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि एक ही लोकसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग जिलों में भी एक अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ ही एक अधिकारी के एक ही स्थान पर 3 साल से ज्यादा पदस्थ होने पर उनका ट्रांसफर किया जाना जरूरी है।
ऐसे में एसडीओपी को एक ही संभाग में 6 साल का कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके अलावा एएसपी संबंधित लोकसभा क्षेत्र के निवासी होने से दोनों अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।