23 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इंदौर आईजी बने हरिनारायण चारी मिश्र

23 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इंदौर आईजी बने हरिनारायण चारी मिश्र

भोपाल: सरकार ने बुधवार को 23 आईपीएस (IPS Transfer) अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। इंदौर एसएसपी हरिनारायण चारी को इंदौर रेंज का आईजी बना दिया गया है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन उपेंद्र कुमार जैन को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके स्थान पर ए साईं मनोहर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन बनाया गया है। गृह सचिव मोहम्मद शाहिद अबसार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया है।

गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, गृह विभाग में ओएसडी मोहम्मद शाहिद अबसार को EOW भोपाल में एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा एडीजी बी मुधकुमार को लूप लाइन में ही रखा गया है। इससे पहले उन्हें IT शाखा का प्रभार दिया गया था। अभी तक यह जिम्मेदारी स्पेशल डीजी को-ऑपरेटिव फ्राड राजेंद्र कुमार मिश्रा के पास थी।

पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था डी श्रीनिवास की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (पदेन सचिव) गृह विभाग पदस्थ किया है। उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। मनीष कपूरिया को उप पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस उज्जैन रेंज को उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर बनाया है। एडीजी योगेश देशमुख उज्जैन पदस्थ हुए।

इसी तरह अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नरसिंहपुर एसपी अजय सिंह को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पीएचक्यू में एआईजी विजय कुमार भगवानी को अलीराजपुर एसपी बनाया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password