Transfer of IPS in MP : सागर में तरुण नायक तो भिंड में शैलेंद्र सिंह चौहान को मिली कमान

Transfer of 13 IPS in MP : सागर में तरुण नायक तो भिंड में शैलेंद्र सिंह चौहान को मिली कमान transfer-of-13-ips-in-mp-tarun-nayak-in-sagar-and-shailendra-singh-chauhan-in-bhind

Transfer of IPS in MP : सागर में तरुण नायक तो भिंड में शैलेंद्र सिंह चौहान को मिली कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के Transfer of 13 IPS in MP  पुलिस विभाग में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इसे लेकर राज्य शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात अरुणा मोहन राव को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। विशेष पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक सतर्कता में तैनात जीपी सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

वहीं, सागर एसपी अतुलसिंह को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह तरुण नायक को सागर की कमान दी गई है। एडीजी विजिलेंस जीपी सिंह को हटाकर सुषमा सिंह को कमान दी गई है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को देर शाम तबादला सूची जारी की गई है।

ये रही लिस्ट —

  • अरुणा मोहन राव, विशेष DG, अग्निशमन सेवाएं, PHQ, भोपाल
  • कैलाश मकवाना, अध्यक्ष मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, भोपाल
  • जीपी सिंह, ADG, PHQ, भोपाल
  • सुषमा सिंह, ADG सतर्कता, PHQ, भोपाल
  • बी.बी शर्मा, ADG, मानव अधिकार आयोग
  • अनिल सिंह कुशवाह, DIG, उज्जैन रेंज
  • आर.आर.एस.परिहार DIG, जबलपुर रेंज
  • तरुण नायक, SP सागर
  • मनोज कुमार सिंह, AIG , PHQ, भोपाल
  • अतुल सिंह, AIG , PHQ, भोपाल
  • शैलेन्द्र सिंह चौहान, SP, भिंड
  • नगेन्द्र सिंह, AIG , PHQ, भोपाल
  • समीर सौरभ, सेनानी, हॉकफोर्स, बालाघाट
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article