हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ से होकर 21 घंटे तक लेट चल रही ट्रेन
-
आज बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर को किया रद्द
-
आज हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे लेट चलेगी
Trains Late: छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें लेट चल रही है। ट्रेनों के लेट चलने से गर्मी की छुट्टियों में घूमने जा रहे बच्चों और उनके परिवार वालों को भी काफी परेशानी हो रही है।
ट्रेनों के घंटों लेट होने लोगों की छुट्टियों में भी कमी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से होकर दिल्ली, पुणे, मुंबई और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों (Trains Late) के लेट से चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 घंटे लेट (Trains Late) चल रही है। यह ट्रेन पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली है। इसी तरह करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का लेट से चलने का सिलसिला जारी है।
ये ट्रेनें भी चल रही लेट
बता दें कि यशवंतपुर से बिलासपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (Trains Late) को रविवार की सुबह साढ़े छह बजे आना था, लेकिन वह करीब 15 घंटे की देरी से रात 9 बजे के बाद स्टेशन पर पहुंची।
हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को सुबह 10.50 बजे आना था, लेकिन वह साढ़े दस घंटे की देरी से रात करीब 9.30 बजे पहुंची।
सीएसटी मुंबई से हावड़ा जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस को सुबह 8.22 बजे आना था, लेकिन करीब 14 घंटे की देरी से रात 10 बजे के बाद पहुंची।
इसी तरह सीएसटी से हावड़ा चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस (Trains Late) को शाम 4.35 बजे आना था, लेकिन 6.30 घंटे की देरी से रात 11 बजे पहुंची। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 4 बजे पहुंचना था, लेकिन 7 घंटे की देरी से रात 11.15 बजे पहुंची है।
ये खबर भी पढ़ें: Export Tax on Onions: आज से प्याज के निर्यात पर लगेगा 40% शुल्क, इन 6 पड़ोसी देशों को छूट
आज बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर रद्द
छत्तीसगढ़ में आज यानी 4 मई को बिलासपुर-टिटिलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (Trains Late) को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 4 मई को विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट चलेगी।