Trains Loco Pilots Facility: लोको पायलटों को बड़ी सौगात, अब सभी नए रेल इंजनों में शौचालय अनिवार्य, रनिंग रूम भी होंगे AC

Trains Loco Pilots Facility: भारतीय रेलवे ने लोको पायलटों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब सभी नए इंजनों में शौचालय अनिवार्य होंगे और रनिंग रूम वातानुकूलित किए जाएंगे।

Trains Loco Pilots Facility

Trains Loco Pilots Facility

हाइलाइट्स

  • नए रेल इंजनों में अब शौचालय की अनिवार्य सुविधा।

  • सभी रनिंग रूम होंगे पूरी तरह वातानुकूलित।

  • महिला और मालगाड़ी लोको पायलटों को मिलेगी ज्यादा राहत।

Trains Loco Pilots Facility: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लोको पायलटों (Loco Pilots) की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब से हर नए रेल इंजन (New Railway Engines) में शौचालय (Toilets in Locomotive) की अनिवार्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है और खासतौर पर महिला लोको पायलटों (Women Loco Pilots) के लिए राहत लेकर आया है।

महिला लोको पायलटों के लिए बड़ी राहत

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब तक महिला लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान काफी असुविधा होती थी। नियमों के मुताबिक ट्रेन संचालन (Train Operations) के दौरान लोको पायलट इंजन नहीं छोड़ सकते। मजबूरी में उन्हें किसी स्टेशन पर रुककर ट्रेन के कोच का शौचालय (Train Toilets) इस्तेमाल करना पड़ता था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी और लोको पायलट अपने काम पर और ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

मालगाड़ी पायलटों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान

मालगाड़ियों (Goods Trains) का संचालन लंबे-लंबे रूट पर होता है और इसमें पायलटों को घंटों इंजन के भीतर रहना पड़ता है। ऐसे में शौचालय न होने से पायलटों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। अब इंजन में सीधे शौचालय होने से उनकी कार्य स्थितियां (Working Conditions) बेहतर होंगी और वे स्वास्थ्य और स्वच्छता (Health & Hygiene) दोनों का ध्यान रख पाएंगे।

सभी रनिंग रूम होंगे वातानुकूलित

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि देशभर में सभी रनिंग रूम्स (Running Rooms) को एयर-कंडीशंड (Air Conditioned Running Rooms) बनाया जा रहा है। खासकर व्यस्त मार्गों (Busy Routes) पर नए रनिंग रूम तैयार किए जाएंगे। यहां लोको पायलटों को आराम करने, भोजन और स्वच्छता की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे उनके काम के घंटे और यात्रा के बीच की थकान कम होगी।

रेलवे कर्मचारियों के हित में सराहनीय कदम

रेल प्रशासन ने इस फैसले को कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक (Historic Railway Decision) बताया है। इससे न केवल लोको पायलटों की कार्य क्षमता (Productivity) बढ़ेगी, बल्कि ट्रेन संचालन की सुरक्षा (Train Safety) भी मजबूत होगी। यह पहल यात्रियों और कर्मचारियों दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि खुश और स्वस्थ कर्मचारी बेहतर सेवा दे पाएंगे।

ये भी पढ़ें:  गणेशोत्सव में DJ के लिए सख्त नियम: अब जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी से NOC अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगी DJ बजाने की अनुमति

भविष्य की योजनाएं

रेलवे का कहना है कि आने वाले समय में सभी पुराने इंजनों (Old Locomotives) को भी चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड (Locomotive Upgradation) किया जाएगा। साथ ही डिजिटल सुविधाएं (Digital Facilities) और आधुनिक उपकरण भी जोड़े जाएंगे, ताकि लोको पायलटों का कार्य वातावरण (Work Environment) और भी सुरक्षित और आरामदायक बन सके।

ये भी पढ़ें:  CG Pet Law: छत्तीसगढ़ में अब नया कानून, बिना मुंह बांधे कुत्ते को घुमाया तो लगेगा जुर्माना, हाथी-घोड़े पर भी नियम सख्त

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article