हाइलाइट्स
-
सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयावाड़ा सेक्शन में मेंटेनेंस कार्य होगा
-
मई के अंतिम हफ्ते तक रहेंगी ट्रेनें निरस्त
-
10 ट्रेनों के यात्री होंगे प्रभावित
Trains Canceled: यदि आप नीचे दी गई ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो इसे जरूर जान लें।
रेलवे ने सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयावाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन के मेंटेनेंस कार्य के चलते 10 ट्रेनें निरस्त (Trains Canceled) कर दी हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसमें कन्या कुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आदि जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में पदस्थ AIG की Cardiac Arrest से मौत, इस अरेस्ट में नहीं मिलता संभलने का मौका, Heart Attack से है अलग
यह ट्रेने रहेंगी निरस्त (Trains Canceled)
12641 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रैल, 1 , 03, 08,15 एवं 17 मई को निरस्त (Trains Canceled) रहेगी।
12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 4., 6, 11, 18 एवं 20 मई को निरस्त (Trains Canceled) रहेगी।
12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07, 14 एवं 21 को निरस्त रहेगी।
12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17 एवं 24 मई को निरस्त रहेगी।
12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4 एवं 18 मई को निरस्त रहेगी।
12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07 एवं 21 मई को निरस्त रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: राजगढ़ सीट पर 384 प्रत्याशी उतारना चाहते थे दिग्विजय सिंह, केवल इतने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06 एवं 20 मई को निरस्त रहेगी।
22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 04 एवं 18 मई को निरस्त रहेगी।
06509 केएसआर बेंगलुरू – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 06 , 13 एवं 20 मई को निरस्त रहेगी।
06510 दानापुर – केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15 एवं 22 मई को निरस्त (Trains Canceled) रहेगी।