Advertisment

Trains affected by fog : इस ठंड का पहला कोहरा; रेल-सड़क यातायात प्रभावित, आने वाले दिनों में और घना कोहरा छाने की संभावना

author-image
Bansal News
Trains affected by fog : इस ठंड का पहला कोहरा; रेल-सड़क यातायात प्रभावित, आने वाले दिनों में और घना कोहरा छाने की संभावना

अब देशभर में बढ़ती ठंड के चलते कोहरा फैलने लगा है। जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह दृश्यता घटकर 150 मीटर तक रही। यह इस ठंड का पहला कोहरा था, जिसके चलते यहां सड़क के साथ ही रेल यातायात भी प्रभावित रहा। इसके साथ ही एयर क्वालिटी की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले अगले पांच दिनों में सिंधु-गंगा नदी के आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से यहां से हवाई मार्ग की कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ट्रेन यातायात भी प्रभावित होने की आशंका है।

Advertisment

सोमवार को छाए कोहरे का कारण दिल्ली में करीब 20 ट्रेनें 15 मिनट की देरी संचालतित हो सकीं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कोहरे के चलते ट्रेनों की गति के साथ ही अन्य एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसकी जानकारी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घोषणा के साथ ही अन्य माध्यमों से दी जा रही है। आईएमडी ने अनुमान जाताया है कि आने वाले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाने की का अनुमान है। नमी के साथ ही मंद हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश में रात से लेकर सुबह तक अगले तीन दिनो में घना कोहरा छा सकता है। वहीं आने वाले चौथे-पांचवें दिन बहुत ही घना कोहरा छा सकता है।

आईएमडी ने अनुमान जाताया है कि इस तरह घना कोहरा छाने के अनुमान के चलते ट्रेन यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं वायु मार्ग से उड़ानों में देरी हो सकती है। वहीं यदि यह कोहरा लंबे समय तक रहता है तो लोगों को दमा जैसी बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। लोगों को आंखों में जलन के साथ ही संक्रमण भी प्रभावित कर सकता है।

Weather forecast weather news weather Weather Report Delhi Weather winter weather weather forecast england weather forecast scotland weather forecast uk weather forecast wales weather app uk weather weather uk fox weather fox weather app met office weather met office weather forecast weather channel affect train affected by fog afternoon weather forecast daily weather forecast daily weather forecast uk fox weather stream weather forecast northern ireland winter fog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें