पणजी।Goa Fitness Certificate गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने कहा है कि खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों को हर दो साल में फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
जानें पूरी जानकारी
गौडे ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने राज्य में विभिन्न खेल सुविधाओं का औचक दौरा किया, जहां कई बार कोच उपस्थित नहीं मिले। इस साल मार्च में मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले गौडे ने कहा कि एक बार कोच की नियुक्ति हो जाने के बाद खेल विभाग कभी उनकी फिटनेस की जांच नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या एक अनफिट कोच फिट खिलाड़ी तैयार कर सकता है? हम नियम बनाएंगे कि हर दो साल में उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र पेश करना होगा, जो उनके लिये भी अच्छा होगा।’’
Advertisements