हाइलाइट्स
-
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की नियुक्ति पर उठ रहे सवाल
-
पूजा खेडकर ने लगाया था झूठा विकलांगता सर्टिफिकेट
-
अधिकारी पिता ने बेटी की मांगे पूरे करने में दिया था साथ
IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) बहुत चर्चा में बनी हुईं हैं। ट्रेनी आईएएस ने कार्यभार संभालने से पहले ही कई तरह की डिमांड रखना शुरू कर दिया है। इस वजह से अब उनकी नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) पर आरोप है कि उन्होंने पुणे के जिला कलेक्टर से अलग घर और कार की मांग की थी। पूजा लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी पर्सनल ऑडी कार का यूज कर रही थीं। पूजा ने इस प्राइवेट कार पर ‘महाराष्ट्र शासन’ भी लिखवाया था।
यही नहीं उन्होंने सायरन, वीआईपी नंबर प्लेट की गाड़ी और अपनी निजी लग्जरी सेडान पर महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाने तक की मांग कर दी।
अब पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) का महाराष्ट्र के वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया है। क्या आप इतने नखरे वाली ट्रनी आईएएस पूजा खेडकर के बारे में जानते हैं? चलिए पूजा के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
IAS बनने के लिए UPSC को कहा झूठ
पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। पूजा ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की थी।
उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाया था।
जानकारी के मुताबिक पूजा को UPSC ने मेडिकल परीक्षण के लिए करीब 6 बार बुलाया, लेकिन पूजा कभी कोविड, तो कभी कुछ और बहाने से जांच के लिए नहीं गई।
पूजा (IAS Pooja Khedkar) को 22, 26 अप्रैल 2022 में दिल्ली के एम्स में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया। उसके बाद 26 मई 2022 में भी पूजा को फिर एम्स में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया। इसी तरह 27 मई 2022 में सफदरगंज हॉस्पिटल में पूजा को बुलाया गया। उसके बाद 1 जुलाई को भी एम्स में बुलाया था। इस दौरान भी पूजा ने कोई न कोई बहाना दे दिया।
पूजा को ऐसे मिली नियुक्ति
पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) ने साल 2019 में जनरल कैटेगरी से UPSC सिविल सेवा का एग्जाम दिया था। इस दौरान उनके कम मार्क्स आए थे, जिस वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
इसके बाद पूजा (IAS Pooja Khedkar) ने दिव्यांग श्रेणी से UPSC का एग्जाम दिया था। मेडिकल जांच में उपस्थित न होने की वजह से 2 फरवरी 2022 में पूजा को नियुक्ति देने से इंकार कर दिया गया।
इस दौरान पूजा (IAS Pooja Khedkar) ने दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया और कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। जिसके बाद पूजा को नियुक्ति दे दी गई।
पिता ने दिया साथ
पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) के पिता ने पूजा का साथ दिया। जिला कलेक्टर से अलग घर और कार की मांग करने वालीं पूजा के पिता भी सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने ही कथित तौर पर जिला कलेक्टर कार्यालय पर दबाव डालकर पूजा की मांगे पूरी करने को कहा था।
पूजा के पिता के पास करोड़ों की संपत्ति
जानकारी के मुताबिक पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) ने अपनी आय के बारे में बताया है कि उनके पास पुणे जिले में चार स्थानों और अहमदनगर जिले में तीन जगहों पर जमीन है। बता दें कि इन संपत्तियों की कुल कीमत 1 करोड़ 93 लाख रुपए है। पूजा के पिता की आय 40 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें…ICAI CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल मई के रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम, ये हैं टॉप 3 स्टूडेंट्स