हाइलाइट्स
-
पूजा खेडकर को जारी विकलांगता सर्टिफिकेट में गड़बड़ी नहीं
-
ट्रनी IAS पर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का आरोप
-
पूजा खेडकर ने माता-पिता के तलाक का किया था दावा
Trainee IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) लगातार विवादों में घिरी हुई हैं। पूजा खेडकर पर फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाने का आरोप था।
अब इसे लेकर एक नया खुलासा हुआ है। बता दें कि पूजा (Trainee IAS Pooja Khedkar) का विकलांगता सर्टिफिकेट जिस अस्पताल से जारी किया गया था, वहां से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई थी।
आपको बता दें कि पूजा (Trainee IAS Pooja Khedkar) ने पुणे के पिम्परी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित यशवंतराव च्वाण मेमोरियल हॉस्पिटल में अगस्त 2022 में विकलांगता सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने बाएं घुटने के जोड़ में सात फीसदी विकलांगता की बात कही थी।
हालांकि, इस दौरान अस्पताल ने स्पष्ट किया कि पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) को नियमों के तहत लोकोमोटर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी किया गया था। यानी कि अस्पताल ने जब ये सर्टिफिकेट जारी किया था, इस दौरान ये कहा गया था कि ये सर्टिफिकेट शिक्षा या नौकरी में कोई सुविधा हासिल करने में मददगार नहीं होगा।
लेकिन, इस मामले में सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ जांच शुरू करने की बात कही गई है।
पूजा ने उठाया OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) पर अब एक और आरोप लगाया गया है। दरअसल, पूजा पर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का भी आरोप है। दरअसल, पूजा ने अपने माता-पिता के तलाक का दावा किया था, जिसके जरिए उन्हें OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा मिल गया था।
पूजा के माता-पिता का हुआ तलाक?
बता दें कि पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) ने OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने के लिए अपने माता-पिता के तलाक का दावा किया था। इस दौरान जब इस मामले की जांच की गई तो, पता चला कि पूजा के परेंट्स का तलाक तो हुआ था, लेकिन सिर्फ ऑन-पेपर। इसके बाद वे दोनों साथ में ही रह रहे थे। यही नहीं पूजा की मां मनोरमा के नाम पर उनके पिता दिलीप खेडकर ने कई प्रॉपर्टी भी बना रखी हैं।
5 दिनों से लापता पूजा खेडकर
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) बीते करीब 5 दिनों से लापता हैं। वे 23 जुलाई कोमसूरी के UPSC ट्रेनिंग सेंटर भी नहीं पहुंची थीं।
पूजा पर FIR दर्ज
फर्जी तरीके से UPSC एग्जाम पास करने के बाद पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) पर UPSC ने FIR दर्ज कराई है। UPSC ने आरोप लगाया है कि पूजा ने अपनी पहचान बदल-बदलकर UPSC की तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, IT एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
इसके अलावा पूजा की 2022 के एग्जाम में उम्मीदवारी को कैंसिल करने को लेकर शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया।
क्यों सुर्खियों में आईं पूजा खेडकर?
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) ने पुणे के जिला कलेक्टर से अलग घर और कार की मांग की थी। पूजा लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी पर्सनल ऑडी कार का यूज कर रही थीं। पूजा ने इस प्राइवेट कार पर ‘महाराष्ट्र शासन’ भी लिखवाया था।
यही नहीं उन्होंने सायरन, वीआईपी नंबर प्लेट की गाड़ी और अपनी निजी लग्जरी सेडान पर महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाने तक की मांग कर दी थी।
इसके बाद पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) का महाराष्ट्र के वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया।
IAS बनने के लिए UPSC को कहा झूठ
पूजा खेडकर (Trainee IAS Pooja Khedkar) महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। पूजा ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की थी। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाया था।
ये भी पढ़ें…CG News: IAS Pooja Khedkar जैसा डिसेबिलिटी केस, छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ का बड़ा आरोप