Advertisment

Train: दुनिया के ऐसे देश जहां आज भी नहीं चलती ट्रेन

author-image
Bansal News
Train: दुनिया के ऐसे देश जहां आज भी नहीं चलती ट्रेन

Train: जब किसी देश में रेल नेटवर्क की बात होती है तो भारत उसमें सबसे ऊपर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में रेल नेटवर्क 126,366 किमी से भी ज्यादा लंबा है। सैकड़ों देशों में यात्रा करने का सबसे अहम और लोकप्रिय ज़रिया भी यही माना जाता है। हालांकि दुनिया में ऐसे भी कई देश है जहां आज भी ट्रेन नहीं चलती है। इश वजह से कहीं आने जाने के लिए सड़क ही एकमात्र विकल्प है।

Advertisment

भूटान

साउथ एशिया का सबसे छोटा देश और भारत का पड़ोसी भूटान में रेलवे का नेटवर्क नहीं है। हालांकि इस देश में भारतीय रेल नेटवर्क को जोड़ने की बात चल रही है। नेपाल के तोरीबारी को पश्चिमी बंगाल के हाशिमारा से जोड़ने का प्लान भारत सरकार ने किया है। खास बात यह है कि यह रेल लाइन भूटान से होते हुए गुजरेगी।

कुवैत

हैरान कर देनी बात यह है कि तेल के भंडार वाले देश कुवैत में भी रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि अब वहां भी रेल से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए है। जानकारी के अनुसार, शुरूआत में कुवैत सिटी से ओमान के बीच 1200 मील लंबा गोल्फ रेलवे नेटवर्क बनाने की योजना तैयार की गई है।

साइप्रस

साइप्रस में भी कोई ऑपरेशनल रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि बताते चलें कि यहां साल 1905 से 1951 के बीच रेलवे नेटवर्क हुआ करता था, लेकिन आर्थिक वजहों से इसे बंद करना पड़ा। साइप्रस माइंस कॉर्पोरेशन की ओर से भी रेल लाइन एक्सटेंशन शुरू किया गया था, जिसे 1974 में बंद कर दिया गया।

Advertisment

वहीं बताते चलें कि इन देशों के अलावा लीबिया, मॉरिशस, ओमान, कतर, रवांडा, सैन मैरिनो, सूरीनाम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और यमन यादि देशों में रेल नेटवर्क नहीं है। रेल नेटवर्क न होने के कारण सड़क ही कहीं भी आने जाने का सड़क ही विकल्प बचता है।

भूटान amazing facts Libya Bhutan countries having no rail network Fast Trains Kuwait rail network in the world Viral On Interne कुवैत रेल नेटवर्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें