Railway Super App: भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई ट्रेनों के ऑपरेशन के साथ ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking), पीएनआर (PNR) की तत्काल जानकारी, ट्रेन की स्थिति (Train Position) और उसके गंतव्य के बीच आने वाले स्टेशनों की जानकारी के लिए सुपर एप लॉन्च (Railway Super App) करने की तैयारी कर ली है। इस एप के माध्यम से सामान्य टिकट (General Ticket) हो या फिर तत्काल टिकट (Tatkal Train ticket) सिर्फ 2 सेकेंड में बुक हो जाएगी।
यात्रियों की सभी सुविधाएं इस एप पर उपलब्ध होंगी
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बुलेट ट्रेन के साथ सुपर एप भी तैयार कर रही है। इसमें रेलयात्रियों को टिकट बुक करने, PNR चेक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने सहित रेलवे से संबंधित तमाम सुविधाएं इस पर आसानी से उपलब्ध होंगी। यात्रियों को जो भी सुविधाएं चाहिए वह इस एप पर उपलब्ध होंगी।
जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा दे सकता है
सभी जानते हैं कि सामान्य टिकट को लेकर उतनी दिक्कत नहीं आती है, लेकिन बात जब तत्काल टिकट की हो तो मामला अटक जाता है। इसके अलावा रेलवे एप में जनरल रेल टिकट बुक करने की सुविधा दे सकता है। इसके लिए जीपीएस नेटवर्क(GPS Natwork) के माध्यम से स्टेशन से दूरी तय की जा सकती है। यह एप सभी यात्रियों के लिए वन स्टॉप विंडो (One Stop Window) बनने जा रहा है।
एक साल में बिछाई स्विट्जरलैंड रेल नेटवर्क के बराबर की पटरी
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, भारत ने पिछले साल में 5,300 किलोमीटर से अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए। यह लम्बाई स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। रेलवे लगातार ढांचागत विकास पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी ट्रेनों में वैश्विक स्तर की सुविधाएं हर यात्री के लिए उपलब्ध होगी।
घट गई हैं रेलवे की दुर्घटनाएं
रेलवे मंत्री ने कहा कि कुछ महीनों में रेल हादसे हुए हैं, लेकिन 10 साल पहले हर वर्ष 171 रेल दुर्घटनाएं हो रही थीं। अब यह घटकर 40 आ गई हैं। हम लगातार सरंचानात्मक बदलाव कर रहे हैं। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हम लगे हुए हैं। नई प्रशिक्षण पद्धतियां (New Training Methods)बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। 10 हजार रेलवे कोच में कवच की स्थापना की जा रही है। जिससे हादसा होने पर जनहानि नहीं हो।
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी तय: ऑक्सफोर्ड पासआउट अमानत बनेंगी बहू, 17 अक्टूबर को होगी सगाई की रस्म
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti: 39 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां करें आवेदन