Advertisment

Train Ticket Refund: क्या आपकी ट्रेन हो गई डायवर्ट और नहीं कर पाए यात्रा ! ऐसे टिकट का पैसा मिलता है वापस

author-image
Bansal News
Train Ticket Refund: क्या आपकी ट्रेन हो गई डायवर्ट और नहीं कर पाए यात्रा ! ऐसे टिकट का पैसा मिलता है वापस

Train Ticket Refund: ट्रेन में हम प्रतिदिन सफर करते है कभी टिकट स्टेशन से लेते है तो कभी ऑनलाइन रिजर्वेशन करते है। भारतीय रेलवे सफर को सरल और सुगम बनाने के लिए अपने यात्रियों को कई सुविधाएं समय- समय पर देता रहता है। ऐसे में अगर आप टिकट करवाते है और किसी कारण यात्रा नहीं करवाते है तो क्या सोचा है इसका रिफंड कैसे पा सकते है।

Advertisment

IRCTC की वेबसाइट पर अपडेट होती जानकारी

आपको बताते चलें कि, हर दिन ट्रेनों के कैंसिल होने और डायवर्ट होने से लेकर जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर अपडेट होती रहती है जहां पर ट्रेन के कैंसिल होने पर टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाता है, जो आपके अकाउंट में आपको वापस मिलता है। जिसके लिए यात्री को बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्थान करने के 72 घंटे के अन्दर टीडीआर दर्ज करना होगा।

जानिए क्या होती है टिकट का पैसा वापस पाने की प्रोसेस

आपको बताते चलें कि, टिकट का पैसा वापस पाने के लिए भारतीय रेलवे की प्रक्रिया की गई है-

टीडीआर यानी टिकट जमा रसीद भरने के लिए सबसे पहले अपना आईआरसीटीसी अकाउंट में लाॅग इन करें.
- अब टिकट कैंसिल करने के कारण के बारे में जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद बुक किए गए टिकट हिस्ट्री पर क्लिक करें.
- पीएनआर का चयन करें जिसके लिए टीडीआर दर्ज किया जाना है और "फाइल टीडीआर" बटन पर क्लिक करें.
-  इसके बाद टीडीआर रिफंड का दावा करने के लिए टिकट विवरण से यात्री का नाम चुनें.
- अब टिकट कैंसिल करने के कारण के बारे में जानकारी देनी होगी.
-  इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- यदि आप "Other" या “अन्य” बटन पर क्लिक करते हैं तो नया बॉक्स खुल जाएगा.
- अब ग्राहक कारण का विवरण भरे और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फाइलिंग टीडीआर पूरा करने के लिए पुष्टि होगी।
- अगर विवरण की पुष्टि ठीक है, तो अलर्ट विंडो में “ओके” पर क्लिक करें।
- अब आपका टीडीआर दर्ज हो जाएगा और कुछ दिनों में रिफंड आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Advertisment
Indian Railways IRCTC आईआरसीटीसी train diverted Train ticket refund rail ticket ट्रेन रद्द irctc टिकट बुकिंग Rail Ticket Refund TDR TDR कैसे फाइल करें इंडियन रेलवे रिफंड टिकट जमा रसीद ट्रेन टिकट बुकिंग नियम ट्रेन टिकट रिफंड ट्रेन टिकट रिफंड नियम ट्रेन डायवर्ट भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी रेल टिकट रिफंड वेटिंग टिकट रिफंड नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें