Train pantry car fire : नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते ही गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में अचानक लगी आग

Train pantry car fire : नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते ही गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में अचानक लगी आग Train pantry car fire : A sudden fire broke out in the pantry car of Gandhidham-Puri Express as soon as it entered Nandurbar station.

Train pantry car fire : नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते ही गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में अचानक लगी आग

महाराष्ट्र। आज सुबह अचानक ही नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते समय गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लग गई थी। आग बेकाबू होती उससे पहले ही वंहा फायर बिग्रेड को बुलाया गया। जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अच्छी बात ये रही की सभी यात्री सुरक्षित है रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। पेंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

महाराष्ट्र में नंदुरबार रेलवे स्टेशन के निकट गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शनिवार को आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया है कि आग सुबह लगभग 10.35 बजे लगी जब ओडिशा जाने वाली ट्रेन (12993) रेलवे स्टेशन पर आने ही वाली थी।इसमें बताया गया कि ट्रेन में 22 डिब्बे थे। आग लगने के बाद लगभग 10.45 बजे पैंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया। स्टेशन पर और ट्रेन के अंदर उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।बयान में कहा गया है कि अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया और दमकलकर्मी पूर्वाह्न 11 बजे मौके पर पहुंचे।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आग के कारण पैंट्री कार में धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और उनमें से कुछ ने ट्रेन से छलांग भी लगा दी। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन को जल्द ही रोक दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article