हाइलाइट्स
-
संत हिरदारामनगर-बकानियां भौंरी का समपार फाटक क्रमांक-144 दो दिन के लिए रहेगा बंद
-
बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 11 मार्च तक रद्द रहेगी ट्रेनें
-
शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का होगा काम
भोपाल। Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत आने वाले शहडोल स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा।
इसके कारण रेलवे ने 6 ट्रेनें रद्द कर दी है। यहां काम के चलते 11 मार्च तक की ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके बाद ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही शुरू हो जाएगा।
रेलवे प्रशासन (Railway News) ने जानकारी दी है कि अधोसंरचना विकास का कार्य रेलवे प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है।
इसके तहत बिलासपुर मंडल (Railway News) में नॉन इंटरलॉकिंग के तहत शहडोल स्टेशन में काम होगा। जहां तीसरी रेल लाइन पर कार्य होगा।
इसके चलते 6 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। प्रशासन का कहना है कि इस कार्य के पूरे होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी।
मश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ/ टर्मिनेट होने वाली व गुजरने वाली रद्द और मार्ग परवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाड़ी ये हैं-
- 26 फरवरी से 10 मार्च तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी (Railway News) संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 फरवरी से 12 मार्च तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 3 मार्च एवं 10 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 4 मार्च एवं 11 मार्च को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
संबंधित खबर: RRB Recruitment 2024: रेलवे में निकली कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्रासिंग फाटक- 114 दो दिन के लिए रहेगा बंद
बता दें कि भोपाल-रामगंजमंडी नई रेल (Railway News) लाइन पर काम होना है। इसके चलते मंडल के संत हिरदारामनगर-बकानियां भौंरी के बीच किमी संख्या-226/10-12 पर स्थित समपार फाटक क्रमांक-114 पर हाइट गेज शिफ्ट का काम होगा।
इस दौरान समपार फाटक को 29 फरवरी से 1 मार्च तक दो दिन के लिए बंद किया गया है। इस दौरान सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। वाहन चालक इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।