Train Coach Suicide News: रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन, कोच के अंदर फांसी के फंदे पर लटक रहा था वृद्ध का शव

सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन Train Coach Suicide News पहुंची शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में रेलवे स्टाफ ने वृद्ध का शव लटका देखा गया, जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई

Train Coach Suicide News: रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन, कोच के अंदर फांसी के फंदे पर लटक रहा था वृद्ध का शव

उज्जैन। सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन Train Coach Suicide News पहुंची शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में रेलवे स्टाफ ने वृद्ध का शव लटका देखा गया, जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने फंदे से शव उतारकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं।

[caption id="attachment_69048" align="alignnone" width="859"]dead body, dead body,[/caption]

फंदा बनाकर फांसी लगाई थी
पुलिस ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर शांति एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से अज्ञात दिव्यांग वृद्ध का फांसी पर लटका शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र 60 वर्ष के लगभग प्रतीत हो रही है, जिसने गमछे से कोच के पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाई थी।

वृद्ध ने फांसी लगाई होगी
मृतक के कपड़ों से सिर्फ एक चाबी मिली है, वह एक पैर से दिव्यांग था और उसकी बैसाखी भी कोच में रखी थी। वृद्ध के हाथ पर शिवलिंग गुदा है। प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को पता चला है कि वृद्ध गांधी नगर इंदौर का रहने वाला हो सकता है। पुलिस के अनुसार नागदा की ओर से आने वाली शांति एक्सप्रेस का आखिरी स्टाप इंदौर स्टेशन है और नागदा से उज्जैन के बीच वृद्ध ने फांसी लगाई होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article