Protest Over Agnipath Scheme : केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर आज देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार के कई जिले में लोग सड़कों पर पर आ गए और देखते ही देखते भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया आगजनी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। गंभीर होती स्थिति को देखते हुए पूर्व मध्य रेल की 22 ट्रेनें रद्द कर दी है। इस विरोध की वजह से 29 ट्रेनें प्रभावित हुई है ,5 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है।
कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पहले सड़क पर उतरे उसके बाद रेलवे ट्रैक पर आ गए जहां पहुंचकर कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जिसके बाद समस्तीपुर रेलमंडल ने 6 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया। रेलवे का कहना है कि जैसे ही आंदोलन खत्म होगा ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।
इतनी ट्रेन को किया स्थागित