भोपाल। अगर आज आप Train Cancelled Bhopal भोपाल से कहीं रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको लिए जरूरी खबर में हैं। दरअसल रेलवे ने भोपाल से जाने वाली 8 ट्रेने कैंसिल कर दी हैं। आपको बता दें कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेने कैंसिल कर दी हैं। जो 26 मई तक 8 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी। आपको बता दें ट्रैक अनुरक्षण और अपग्रेडेशन काम के चलते से गाड़ियां निरस्त रहेंगीं।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से दिनांक 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 1, 3, 8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को रद्द रहेगी।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 343 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
- इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
- वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।