भोपाल। रेलयात्रियों के लिए बड़ी Train Cancelled (Railway News) खबर है। अगर आज यानि 13 मार्च को कहीं सफर करने जा रहे हैं तो सबसे पहले ये खबर पढ़ लें। दरअसल रेलवे मंत्रालय ने 13 मार्च 2022 को 343 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। भारतीय रेल ने इसको लेकर पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं इसकी जानकारी (cancelled trains list 13 march 2022) जहां परेशान न होना पड़े।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 343 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
- इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
- वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
यह भी पढ़ें : Platform Tickets Rules : यात्रीगण ध्यान दें! Platform Tickets से भी हो सकता है ट्रेन का सफर, कब मिल सकता है इसका लाभ