Train Cancel: भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 2 दिन कैंसिल, 5 ट्रेनों के रूट बदले, कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम

Train Cancel: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। 8 मार्च से 11 मार्च तक कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Train Cancel routes change West Central Railway Jabalpur Division

हाइलाइट्स

  • रेलवे ने कैंसिल कीं 2 ट्रेन
  • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 2 दिन रद्द
  • कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य

Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च को कैंसिल रहेगी। वहीं सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च को कैंसिल रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस वजह से 2 ट्रेन कैंसिल की हैं। वहीं 5 ट्रेनों के रूट बदले हैं।

ये ट्रेन कैंसिल

22165 - भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द

22166 - सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

19414 - कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

8 मार्च को गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा मार्ग से चलेगी।

03998 - नासिक-धनबाद एक्सप्रेस

9 मार्च को कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।

18010 - अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस

9 मार्च को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।

19608 - मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस

10 मार्च को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।

13025 - हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

10 मार्च को गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा मार्ग से चलेगी।

Bansal News Pankh Award: MP के होनहार खिलाड़ियों को CM मोहन यादव ने दिए पुरस्कार, बोले-जीवन में छोड़ना ही मिलने की सीढ़ी

Bansal News Pankh Award: मध्यप्रदेश के 42 प्रतिभावान खिलाड़ियों को बंसल न्यूज ने हौसले की नई उड़ान दी। बंसल न्यूज ने लगातार तीसरे साल प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को पंख अवॉर्ड से नवाजा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में छोड़ने (त्याग करने वालों) और संघर्ष का रास्ता चुनने वालों को ही सफलता मिलती है। जीवन में छोड़ना ही कुछ मिलने की सीढ़ी है। उन्होंंने ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं की मदद के उद्देश्य से शुरू हुआ पंख अवॉर्ड दरअसल समाज की जीवंतता का प्रमाण है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article