RAIPUR: रेलवे ने दो महीने से रद्द 34 ट्रेनों को चलाने के बजाय एक बार फिर 15 दिनों के लिए परिचालन पर रोक लगा दी है।नौ जुलाई तक अलग-अलग तारीख में ट्रेनें रद्द रहेंगी।पिछली बार की तरह इस बार भी ट्रेनों को रद्ध करने की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड को सामने लाया है।उन्होंने बोर्ड के आदेश पर ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी है।TRAIN CANCEL BREAKING
ट्रेन रद्द करने का क्या कारण सांसद ने ये बताया था-
इसको लेकर बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने बड़ा बयान दिया था।सांसद के बयान के मुताबिक कोयले ढुलाई के कारण ट्रेने रद्ध की गई हैं।वहीं उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 7 से 8 राज्य पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाएंगे । और यह सब कोयले की कमी के चलते होगा इसलिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया ताकि जिससे कोयले की ढुलाई समय पर हो सके।CG Railways stopped 23 trains
25 जून से 9 जुलाई तक ये ट्रेनें भी रद्द
—————————————————-
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल
बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर
गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर
कौन सी ट्रेन कब तक रद्द ? TRAIN CANCEL BREAKING
———————————–
बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई तक
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रसे – 25 जून से 9 जुलाई तक
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस – 24 जून से 8 जुलाई तक
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई तक
जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 24 जून से 8 जुलाई तक
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस – 25 जून से 9 जुलाई तक
नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 27 जून से 4 जुलाई तक
सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस – 29 जून से 6 जुलाई तक
रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 29 जून से 06 जुलाई तक
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून और 7 जुलाई
हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 24, 25 जून और 1, 2, 8 जुलाई
एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26, 27 जून और 3, 4, 10 जुलाई
विशाखापत्तनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26 जून और 3 जुलाई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून और 7 जुलाई
हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 24, 25 जून और 01, 02, 08 जुलाई
एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26, 27 जून और 03, 04, 10 जुलाई
विशाखापत्तनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस – 26 जून और 3 जुलाई
एनटीटी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून और 5 जुलाई
बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 27, 28 जून और 4, 5 जुलाई
भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 30 जून और 02, 07, 09 जुलाई
बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 25, 30 जून और 02, 07, 9 जुलाई
बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस – 28 जून और 03, 05, 10, 12 जुलाई
TRAIN CANCEL BREAKING
ये भी पढ़ें-
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान…
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है