Train Blast Raipur: खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Blast Raipur: खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारीTrain Blast Raipur: Blast in stationary train, 6 CRPF personnel injured, officers reached the spot

Train Blast Raipur: खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 6 जवान घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह साढ़े छह बजे खड़ी ट्रेन की बॉगी में डेटोनेटर ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में CRPF के 6 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे तभी ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था सामान ट्रेन की  बोगी में रखते ही फट गया इस दौरान 6 जवान गंभीप रुप से घायल हो गए हैं। वहीं इन जवानों में से हवालदार विकास चौहान को ज्यादा छोटे आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article