TRAI Recharge Plan Rules: जिन लोगों के पास दो सिम कार्ड हैं, उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। कई दिनों से मांग चल रही है कि Airtel-Jio-Vi और BSNL जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर भी केवल Calls और SMS वाले प्लान पेश करें। लोगों की मांग है कि बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते इसलिए उन्हें डेटा वाला प्लान लेने की जरूरत नहीं है। अब कंपनियां जल्द ही Voice और SMS प्लान पेश कर सकती हैं।
जल्द जारी हो सकते हैं निर्देश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI जल्द ही इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर सकता है। जिसके कारण दूरसंचार कंपनियों को जल्द ही वॉयस और SMS पैक लॉन्च करने होंगे। इससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ होगा। अधिकांश सीनियर सिटिजन या 2 सिम का यूज़ करने वालों को इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती।
लेकिन, फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों के प्लान इंटरनेट के साथ आते हैं। ऐसे में लोगों को न चाहते हुए भी इंटरनेट प्लान लेना पड़ता है, जो उनके लिए काफी महंगा पड़ता है। केवल 2जी सेवा का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि TRAI जल्द ही इसके लिए दूरसंचार कंपनियों को नए निर्देश जारी करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- PF एडवांस क्लेम में बड़ा बदलाव: मेडिकल मद में अब 1 लाख रुपए तक पीएफ का ऑटोक्लेम, 3 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे
300 Million से ज्यादा हैं 2G यूजर
रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2G सेवाओं का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या 300 Million से ज्यादा है। बता दें कि ट्राई ने जुलाई में इस पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया था। ट्राई के निर्देशों के बाद Airtel-Jio जैसी टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और मैसेजिंग वाले पैक लॉन्च करने होंगे। इस पैक के साथ न्यूनतम डेटा या कोई डेटा प्रदान नहीं किया जाएगा।
एक आधार कार्ड पर ज्यादा-से ज्यादा 9 सिम
एक अन्य नियम के तहत एक यूजर अपने नाम पर अधिकतम 9 सिम रख सकता है। इससे अधिक सिम रखने पर उपयोगकर्ताओं पर जुर्माना लगाया जा सकता है। उपयोगकर्ता सरकारी पोर्टल पर आधार से जुड़े सिम कार्ड का विवरण देख सकते हैं। इसकी मदद से उन्हें यह जानकारी मिल जाती है कि एक आधार कार्ड पर कितने सिम दिए गए हैं।
इसके लिए उपयोगकर्ता संचार साथी पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां वह अप्रयुक्त या अनधिकृत सिम को बंद करने का अनुरोध भी कर सकता है। एक अन्य नियम के तहत कोई कंपनी किसी मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट होने के 90 दिन बाद ही किसी अन्य को दे सकती है। लेकिन, ट्राई के निर्देश के बाद कंपनियों को बिना डेटा वाले सस्ते प्लान पेश करने होंगे। जिससे करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Elon Musk की X ने भारतीय ग्राहकों को दिया बड़ा झटका: प्रीमियम फीस 35 प्रतिशत बढ़ी, अब चुकाने होंगे इतने रुपये