हाइलाइट्स
-
TRAI ने रिलीज किया कंसल्टेशन पेपर
-
वॉइस और SMS पैक वापस लाएंगी कंपनियां
-
स्टेकहोल्डर्स से मांगा गया सुझाव
Cheap Recharge Plan: अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के एक प्रपोजल से सस्ते रिचार्ज प्लान लौट सकते हैं। TRAI ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के स्टेकहोल्डर्स से वॉइस और SMS पैक लाने पर विचार मांगा है।
TRAI का नया प्रपोजल
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक कंसल्टेशन पेपर रिलीज किया है। एजेंसी ने ‘रिव्यू ऑफ टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन (TCPR) 2012 पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। स्टेकहोल्डर्स से वॉइस और SMS पैक वापस लाने पर उनके विचार मांगे गए हैं।
डेटा की जरूरत नहीं, फिर भी खरीदना पड़ रहा
फिलहाल सभी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान डेटा पर फोकस हैं। यूजर को जरूरत नहीं है तब भी डाटा खरीदना पड़ रहा है। इससे रिचार्ज प्लान महंगे पड़ रहे हैं। स्टेकहोल्डर्स से सिर्फ वॉइस कॉलिंग और SMS पैक वापस लाने पर विचार मांगे गए हैं।
TRAI का क्या कहना है ?
TRAI ने सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को वापस लाने पर कंपनियों का विचार मांगा है। एजेंसी का कहना है कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि बाजार में मौजूद ज्यादातर बंडल टैरिफ प्लान्स वॉइस, डेटा, SMS और OTT के सर्विस के मिले हुए विकल्प हैं, जो बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स की जरूरत को पूरा नहीं करते हैं।
ऐसे में सब्सक्राइबर्स को उन सर्विसेस के लिए भुगतान करना पड़ रहा है, जो उनके लिए जरूरी नहीं है। TRAI के कंसल्टेशन पेपर में ये बातें कही हैं। साथ ही TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वाउचर्स की कलर कोडिंग जारी करने का प्रस्ताव भी रखा है।
हर प्लान का होगा अलग रंग
टेलीकॉम कंपनियां पहले टॉप-अप, कॉम्बो और दूसरे प्लान्स को अलग-अलग कलर में देती थीं। टॉप-अप हरे रंग में आते थे, वहीं कॉम्बो पैक नीले रंग में आते थे। इससे यूजर्स को पता चलता था कि कौनसा रिचार्ज प्लान किसके लिए है। TRAI ने कंपनियों से पूछा है कि क्या डिजिटल मीडियम में कलर कोडिंग सही कदम होगा। TRAI ने 16 अगस्त तक कंपनियों से कंसल्टेशन पेपर पर लिखित जवाब मांगा है। वहीं इस पर 23 अगस्त तक काउंटर जवाब दर्ज किया जा सकता है।
राय मांगता है TRAI
कंसल्टेशन पेपर के जरिए TRAI किसी भी मामले पर टेलीकॉम कंपनियों के स्टेकहोल्डर्स से उनकी राय मांगता है। इसका मतलब ये नहीं होता कि ऐसा कोई नियम या आदेश जारी होने वाला है। TRAI ने सिर्फ स्टेकहोल्डर्स से वॉइस और SMS वाले प्लान्स पर राय मांगी है। ये प्लान अब कम ही दिए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होगी MG Cloud EV Crossover: लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत, नई इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सनरूफ!
नए प्लान आएंगे तो कम होगी कीमत
अगर टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ कॉलिंग और SMS प्लान ही ऑफर करेंगी तो उनकी कीमत कम होगी। ऐसे प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS के साथ मामूली डेटा मिलता है। ये प्लान यूजर्स को सस्ते पड़ेंगे।