Nashik Oxygen Leak: नासिक में दर्दनाक हादसा, जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत -

Nashik Oxygen Leak: नासिक में दर्दनाक हादसा, जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत

मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। देश भर से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। इन सबके बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल से ऑक्सीजन के टैंक लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया, जिससे पूरे इलाके में ऑक्सीजन गैस फैल गई। रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को आना पड़ा।

अधिकारी ने बताया ‘12.30 बजे कॉल आया था कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था, जहां से ऑक्सिजन लीक हो रहा था। एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था।’ उन्होंने जानकारी दी ‘जो वॉल्व खुला था, उसे हमने बंद कर दिया है, लेकिन काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password