Bhopal हबीबगंज नाका पर मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग का काम आगे बढ़ा, और 31 दिन बदला रहेगा Traffic, इस रूट से बचें

Bhopal Traffic Today: मेट्रो कंपनी ने 29 मार्च से 28 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्सन लिया है। हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक मार्ग बंद रहेगा।

Bhopal हबीबगंज नाका पर मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग का काम आगे बढ़ा, और 31 दिन बदला रहेगा Traffic, इस रूट से बचें

   हाइलाइट्स

  • 28 अप्रैल तक बदला रहेगा ट्रैफिक
  • बदले रूट से आ-जा सकेंगे वाहन
  • हेल्‍पलाइन नंबर भी किया जारी

Bhopal Traffic Today: भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत हबीबगंज नाका पर पिछले कई महीनों से काम चल रहा है।

मेट्रो रेल परियोजना के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम अभी लगभग एक माह से ज्‍यादा चलेगा। इसके लिए फिर से निर्माण कंपनी ने ट्रैफिक डायवर्सन के लिए एक माह का और समय मांगा है।

मेट्रो कंपनी ने 2 मार्च से 28 मार्च तक का समय पहले मांगा था। इस दौरान ट्रैफिक (Bhopal Traffic Today) रोगा गया था। इस दौरान कंपनी हबीबगंज नाका पर केवल फाउंडेशन और सपोर्ट सिस्‍टम ही तैयार करवा पाई है।

ऐसे में अब कंपनी ने 31 दिन के ट्रैफिक डायवर्सन लिया है। इसके लिए हबीबगंज पर फिर से ट्रैफिक बंद रहेगा। ऐसे में राहगीरों को अगले एक माह तक और परेशानी झेलना पड़ेगी।

   दो गर्डर की होगी लॉन्चिंग

Bhopal Traffic Today- metro in bhopal construction

बता दें कि हबीबगंज नाका के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर करीब 500 टन व इसके आसपास 250 टन के दो गर्डर लॉन्‍च होना है। इन्‍हें कई टुकड़ों में लाया गया है।

जिनको हबीबगंज नाका के पास असेम्‍बल किया जाएगा। इसके बाद उसकी लॉन्चिंग प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

   इसलिए ट्रैफिक रोकना जरूरी

हबीबगंज नाका पर गर्डर लॉचिग ( आर.ओ. वी.) का काम होना है। इस काम को करने के दौरान यदि ट्रैफिक (Bhopal Traffic Today) रहेगा तो कभी भी हादसा हो सकता है।

इसके चलते आम जनों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्य के दौरान हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक रोड बंद कर ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाना आवश्यक है।

   31 दिन का है डायवर्सन प्‍लान

Bhopal Traffic Today- metro in bhopal

मेट्रो निर्माण कंपनी ने ट्रैफिक (Bhopal Traffic Today) बंद करने के लिए  यातायात पुलिस को इसकी सूचना दी है। निर्माण कंपनी ने सुरक्षित ट्रैफिक को ध्‍यान में रखते हुए 29 मार्च से 28 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्सन का प्‍लान दिया है। इस बीच 31 दिन तक मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा।

   परेशानी होने पर यहां संपर्क करें

ट्रैफिक (Bhopal Traffic Today) डायवर्सन के कारण एक माह तक यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की गई है।

वहीं यदि किसी व्‍यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्‍प लाइन नंबर जारी किया है।

ट्रैफिक हेल्‍पलाइन नंबर -0755-2677340,2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।  इस नंबर पर इन रूटों से संबंधित व ट्रैफिक से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।

   ये रहेंगे बदले रूट

हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा ।

आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले वाहन आईएसबीटी, सांची बूथ केन्द्र, कस्तुरबा हॉस्पीटल, डीआरएम ऑफिस, शक्ति नगर  चौराहा, बीएसएनएल तिराहा, आरआरएल तिराहा से होकर होशंगाबाद रोड़ की ओर जा सकेंगे ।

होशंगाबाद रोड से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस, कस्तुरबा हॉस्पीटल, सांची बूथ केन्द्र होकर आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article