Indore Metro Rail Project: फरवरी में आएंगी पटरियां, सितंबर तक मेट्रो चलाने की तैयारी

Indore Metro Rail Project: फरवरी में आएंगी पटरियां, सितंबर तक मेट्रो चलाने की तैयारी Indore Metro Rail Project: Tracks will come in February, preparations to run metro till September

Indore Metro Rail Project: फरवरी में आएंगी पटरियां, सितंबर तक मेट्रो चलाने की तैयारी

Indore Metro Rail Project: इंदौर के लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है। जहां इसी महीने मेट्रों के लिए पटरियां इंदौर आ जाएगी वहीं 8 महीने बाद ही इस पर मेट्रो चलनी शुरू भी हो जाएगी। दिसंबर तक ट्रायल पूरी होने की उम्मीद है।  इसको लेकर शनिवार को इंदौर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

सितंबर 2023 तक ट्रायल रन के टार्गेट को लेकर सांसद शंकर लालवानी और मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कॉन्ट्रेक्टर के साथ मेट्रो रेल से जुड़े अधिकारियों ने स्टेटस रिपोर्ट दी । कॉन्ट्रेक्टर को डेडलाइन पर काम पूरा करने को कहा गया है।

publive-image

बता दें कि इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। यहां तीन लेन बनाई जा रही हैं। दो लेन आने-जाने की जबकि एक लेन डिपो से कनेक्ट होगी। यह डिपो गांधीनगर में बनाया जा रहा है। मेट्रो को डिपो के अंदर तक ले जाने के लिए लैंडिंग वे का काम भी जारी है। इसके माध्यम से ही मेट्रो ट्रेन डिपो में प्रवेश करेगी और बाहर स्टेशन तक पहुंचेगी।

publive-image

5.9 किमी के ट्रैक के लिए फरवरी में ही आएंगी पटरियां

बताया जा रहा है कि पहले चरण के तहत सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सितंबर 2023 में ट्रायल रन किया जाना है। यहां 60% काम पूरा हो चुका है। 40% काम बाकी है । पटरियां, कोच आने सहित अन्य काम होना बाकी हैं। 15 फरवरी के बाद पटरियां इंदौर पहुंच जाएंगी। राजधानी भोपाल की बात करें तो सितंबर तक मेट्रों का सफर किया जा सकेगा। यानी अब आप यह सुन सकेंगे कि अगला स्टेशन एम्स है…दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे...कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों । नए साल 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो दौड़ती दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article