Toyota Camry Hybrid: कंपनी ने लॉन्च की ज्यादा माइलेज वाली नई कैमरी हाइब्रिड, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Camry Hybrid: कंपनी ने लॉन्च की ज्यादा माइलेज वाली नई कैमरी हाइब्रिड, जानें कीमत और फीचर्स Toyota Camry Hybrid: Company launches new Camry Hybrid with high mileage, know price and features

Toyota Camry Hybrid: कंपनी ने लॉन्च की ज्यादा माइलेज वाली नई कैमरी हाइब्रिड, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम सेडान कार कैमरी हाइब्रिड का नया संस्करण उतारा है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 41.7 लाख रुपये है। टोयोटा के अनुसार, नयी कैमरी में सामने की तरफ नया बंपर, ग्रिल और नए अलाय व्हील दिए गए हैं। इसी के साथ कंपनी वाहन की हाइब्रिड बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मुहैया करा रही है।

इसके साथ ही गाड़ी में नौ इंच लंबा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा खुद से चार्ज होने वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान अब मौजूदा रंगों के साथ मेटल स्ट्रीम मेटैलिक के नए रंग में उपलब्ध है। कंपनी प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, ग्रेफाइट मेटैलिक, रेड मीका, एटिट्यूड ब्लैक और बर्निंग ब्लैक में भी कैमरी की पेशकश करती है।

टीकेएम के सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीति विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ‘‘कैमरी हाइब्रिड शक्ति और लग्जरी का एक शानदार मिश्रण है। इसे हमारे ग्राहकों को सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही, इसे पर्यावरण और टिकाऊ भविष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article