भोपाल। भोपाल के वन विहार Toy Train In Van Vihar नेशनल पार्क में अब टॉय ट्रेन भी दौड़ने लगी है। 12 सीटर ट्रेन में छोटे-बड़े 12 टूरिस्ट बैठ सकते है। उन्हें 45 से 50 मिनट की सैर के 50 रुपए चुकाने होंगे। ट्रेन में बैठे-बैठे ही टूरिस्ट जानवरों के दीदार साथ प्रकृति को भी निहार सकेंगे। टॉय ट्रेन गेट नंबर-1 से शुरू होकर गेट-2 तक जाएगी। फिर यही से लौटेगी। सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक यह टूरिस्टों के लिए उपलब्ध रहेगी। टॉय ट्रेन बैटरी ऑपरेटेड है। यानी बिना शोर-गुल के टूरिस्ट वन विहार में घूम सकेंगे। टॉय ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 50 रुपए है। टूरिस्ट फुल ट्रेन भी बुक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 600 रुपए चुकाने होंगे। ट्रेन की सीट बड़ी साइज की है। ऐसे में बच्चों के साथ बड़े भी आसानी से सफर कर सकते हैं।
आपको बता दें कुछ दिन पहले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू VanVihar News भोपाल में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेट्री ऑपरेटेड टॉय ट्रेन की सौगात दी गई थी। जिसका शुभारंभ अपर मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) असीम श्रीवास्तव की मौजूदगी में वन विहार में आये बच्चों द्वारा किया गया था। वन विहार संचालक श्री एच.सी. गुप्ता द्वारा 26 जनवरी से टॉय ट्रेन पर्यटकों के लिये शुरू करने की बात कही गई थी। इसमें 12 सीट हैं। यह गेट क्रमांक-1 से गेट क्रमांक-2 के बीच चलेगी, जिसका एक राउण्ड 45 से 50 मिनिट का होगा। टॉय ट्रेन सुबह 7 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक चलेगी। टॉय ट्रेन में प्रति व्यक्ति शुल्क 50 रुपये और फुल सवारी शुल्क 600 रुपये रखा गया है।