हाइलाइट्स
-
रायपुर रिंग रोड पर हुआ हादसा
-
डीपी सड़कों पर बिखरी रही
-
रिंग रोड पर लगा कई घंटे जाम
Road Accident Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 18 पहिया ट्रेलर डिवाइडर से जा टकरा गया। हादसे में केबिन और ट्रेलर का पिछला हिस्सा बीच से 2 भाग में टूट गया।
ये ट्रेलर ट्रांसफार्मर लेकर पुणे से कोलकाता की ओर जा रहा था। तभी रायपुर (Road Accident Raipur) के रिंग रोड पर अचानक ड्राइवर को झपकी लग गई, इससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर को भी चोट लगी हैं।
बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ है। ट्रेलर महाराष्ट्र पुणे से कोलकाता की ओर जा रहा था। वाहन में कई टन वजनी ट्रांसफार्मर रखे हुए थे।
ट्रेलर रिंग रोड पर रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अशोका मिलेनियम प्लाजा के पास पहुंचा, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई।
इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर में जाकर चढ़ गई।
टला बड़ा हादसा
बता जा रहा है कि हादसा (Road Accident Raipur) सुबह के समय हुआ है। उस समय सड़क खाली थी। इस दौरान ई टन वजनी ट्रांसफार्मर सड़क पर गिरने से कोई चपेट में नहीं आया या कोई वाहन इस ट्रेलर के आसपास नहीं था।
रात के समय में यह हादसा होने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि हादसे के बाद ट्रांसफार्मर सड़क पड़े रहे, इससे कई घंटे तक रोड पर ट्रैफिक जाम रहा।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: मात्र 15 हज़ार में अपने बच्चों के साथ घूमें गोवा के शानदार बीचेस, जानिए IRCTC पैकेज की डिटेल्स
सड़क पर पड़े रहे ट्रांसफार्मर
रायपुर में हादसे के बाद ट्रेलर 2 भागों में टूट (Road Accident Raipur) गया। केबिन और पिछला हिस्सा बीच से टूट गया था। ट्रेलर में लोड ट्रांसफार्मर सड़क पर बिखरे हुए थे।
इससे सड़क में ट्रैफिक जाम के हालात निर्मित हो गए। इस घटना में ड्राइवर के सिर और शरीर में गंभीर चोंटे आई है। हालांकि अभी ड्राइवर का नाम पता नहीं चल सका है।