Satpura Tiger Reserve: नए साल पर पर्यटकों ने किया बाघ का दीदार, रोमांचित पलों को कैमरे में किया कैद

Satpura Tiger Reserve: नए साल पर पर्यटकों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार किया। साथ ही रोमांचित करने वाले हर पलों को कैमरे में किया।

Satpura Tiger Reserve: नए साल पर पर्यटकों ने किया बाघ का दीदार, रोमांचित पलों को कैमरे में किया कैद

नर्मदापुरम। Satpura Tiger Reserve: नए साल के शुरूआत होते ही पर्यटकों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आना शुरू कर दिया है। नए साल के पहले दिन काफी संख्या में पर्यटकों ने प्रकृति के बीच रहकर आनंद उठाया। पर्यटक बाघ के दीदार करते बड़े ही खुश नजर आए।

मुंबई से आए पर्यटक

बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में मुंबई से आए पर्यटक भूपेन्द्र डोंगरे और मयूर गोधा ने चूरना जोन में 'शंकरा' नाम के बाघ का दीदार किया और रोमांचित होते हुए हर एक पल की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही अन्य पर्यटकों ने भी बाघ और अन्य वन्यप्राणियों को निहारते हुए प्रकृति के साथ नए साल का आनंद लिया।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फेमस है 'शंकरा' बाघ

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में के.टी. बाधिन के चार शावकों में से एक 'शंकरा' बाघ है, जो कि अब बड़ा हो गया है और अपनी टेरिटरी बना चुका है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या मैं पर्यटक देश विदेश से आते हैं और पर्यटन का लुफ्त उठाते हैं।

संबंधित खबर: MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी

क्यों प्रसिध्द है, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) अपने लुभावने अनुभवों के लिए भी प्रसिद्ध है, जो पहाड़ियों से लेकर गहरी घाटियों और मैदानों तक हैं। यह टीइगर रिज़र्व झरनों, कई नदियों का एक ऐसा लुभावना क्षेत्र है, जो अनेकों प्रकार के जलीय प्राणियों के जीवन के लिए रहने के लिए आवास प्रदान करता हैं।

संबंधित खबर:MP News: नर्मदापुरम में लगा तांत्रिकों का मेला, देवी गांगोमाई की रातभर चली आराधना

 यहां (Satpura Tiger Reserve) आने वाले पर्यटक पैदल, जीप या नाव से इसकी सुंदरता का पता लगा सकते हैं। साथ ही यहां पक्षी-दर्शन, वन्यजीवन, स्पॉटिंग और यहां की सुन्दर प्रकृति की फोटोग्राफी सहित अनेकों गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :

Top Hindi News Today: हाइकोर्ट पहुंचा ट्रक-ड्राइवर हड़ताल मामला, एस्मा लगाकर एक्शन लेने के दिए निर्देश

Mohan Yadav: कल जबलपुर में होगी CM मोहन की पहली सभा, भीड़ जुटाने चाहिए बस; ड्राइवरों को मनाने पहुंचे अफसर, नहीं बनी बात

Mohan Yadav: MP के हर गांव में CCTV लगवाएगी मोहन सरकार, पानी को दोबारा इस्तेमाल करने को लेकर भी बनेगी योजना

Hit And Run Law: हिंसक हुई बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, जबलपुर में कांस्टेबल के साथ मारपीट

Indore Jail: फिर विवादों में इंदौर जेल, कैदी ने जेल के टॉयलेट में मोबाइल छिपाया; सिपाही से की मारपीट, अब होगा एक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article