पर्यटक विमान और माइक्रोलाइट एयरकॉफ्ट की आसमान में भिड़ंत, 5 की मौत

फ्रांस के लोचेस इलाके में शनिवार को पर्यटक विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के बीच आसमान में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना की कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं की है। स्थानियों ने बताया कि दो विमानों की हवा में टक्कटर के साथ धुआं निकलते दिखा।
यह घटना लोचेस के इंड्रे एट लोएरे हवाई क्षेत्र के नजदीक शाम करीब 4.30 बजे के आसपास हुई। पुलिस अधिकारियों ने बाद में विमानों का मलबा बरामद कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में दोनों विमानों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक छोटे एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे। जबकि पर्यटक विमान में तीन लोग हवाई यात्रा कर रहे थे।
रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमानन विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।