उज्जैन में 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, विवाह समारोह पर लगाई गई रोक

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने 21 अप्रैल 2021 बुधवार से टोटल लॉक डाउन Ujjain Total lockdown की घोषणा कर दी है। इसके अलावा विवाह समारोह और अन्य मांगलिक कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। क्राइसिस मैनेजमेंट की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उज्जैन में बुधवार से जो भी सड़कों पर दिखेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना और अन्य बीमारियों से कई लोगों की लगातार मौत हो रही थी, जिससे शहर भर में दहशत का माहौल बन गया था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर जनहित में बड़ा फैसला लिया है।
अनूपपुर में टोटल लॉकडाउन लगाया गया
अनूपपुर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू Anuppur Total Lockdown लगाया गया है। इसके साथ ही आज प्रदेश के अनूपपुर में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। जिले में आज शाम 6 बजे से 3 मई शाम 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। जानकारी के अनुसार जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू की अध्यक्षता में फैसला लिया है।