Total Lockdown In MP: इन जिलों में 7 मई तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन, जरूरी सामान की भी नहीं रहेगी छूट…

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की नींद उड़ी हुई है। रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक ली गई थी। इन बैठकों में प्रदेश के कुछ जिलों में टोटल लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश के नीमच, होशंगाबाद और देवास जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। यह सख्ती 7 मई तक लागू रहेगी। होशंगाबाद में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ नीमच और देवास में 7 मई तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां जरूरी सामानों की भी अनुमति नहीं दी गई है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर कोरोना कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले…
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थय विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को इंदौर में 1837 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7 लोगों ने यहां कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। वहीं राजधानी में 1836 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। इसका साथ ग्वालियर में भी संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
यहां मंगलवार को 1198 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ 8 लोगों ने इस महामारी के दंश से दम तोड़ा है। जबलपुर में 799 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 7 लोग इस महामारी का शिकार होकर काल के गाल में समाए हैं। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कुल 13417 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 98 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ा है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि मंगलवार को 11577 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यह मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं।