Lockdown in Himachal Pradesh: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया संपूर्ण लॉकडाउन

शिमला। (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया गया। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए कर्फ्यू में रोजाना तीन घंटे की ढील दी जाएगी।
वैवाहिक समारोहों 20 से अधिक लोग नहीं
मंत्री ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें भी खुलेंगी। भारद्वाज ने लोगों से वैवाहिक समारोहों को स्थगित करने या इन्हें अपने घरों में ही सादा ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया जिसमें 20 से अधिक लोग शामिल न हों। मंत्रिमंडल ने राज्य के कोविड अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन उपलब्धता की भी समीक्षा की।
हिमाचल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच सख्त कदम उठाने को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद कैबिनेट बैठक बुलायी थी । सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुयी बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी, माकपा विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस के विधायक धनीराम शांडिल, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल रहे। विपक्ष ने लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की थी।