/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-107-2.jpg)
The Kerala Story Box Office Collection: जैसा कि, हाल ही में फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वही पर बवाल के बीच फिल्म का कलेक्शन पहले दिन से ही काफी अच्छा सामने आ रहा है जिसे लेकर ही वीकेंड की बात करें तो, फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।
कमाई के मामले में जोरदार स्पीड
यहां पर आपको बताते चले कि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, 'द केरल स्टोरी की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। दूसरे दिन और तीसरे दिन की शानदार कमाई इसे स्मैश हिट बनाती है। यहां पर फिल्म के तीसरे दिन यानि कि, कमाई के मामले में 42% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है जहां पर लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत निकाल ली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकी संगठन ISIS लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने टेरर ग्रुप में रिक्रूट करता है। जिसके साथ ही फिल्म के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो, शुक्रवार- 8.03 करोड़, शनिवार 11.22 करोड़, रविवार-16 करोड़। कुल कमाई- 35.25 करोड़ रुपए।'
पांचवी सबसे तेज फिल्मों में शामिल
आपको बताते चले कि, केरल स्टोरी का नाम ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में 5 वें नंबर पर शामिल हो गया है जहां पर शाहरुख खान की पठान ने तो इतिहास रचते हुए ₹280.75 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया था। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने भी पहले तीन दिनों में ₹70.64 करोड़ की कमाई की थी। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ₹68.17 करोड़ रहा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us