हाइलाइट्स
-
सरगुजा संसदीय सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
-
नाम वापसी के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस
-
सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह किए गए आवंटन
Sarguja Lok Sabha Seat: सरगुजा लोकसभा सीट के लिए अब सिर्फ 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. इसके बाद सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है. दरअसल नाम वापसी के दिन हमर राज पार्टी (Hamar Raj Party) के उम्मीदवार अनुक प्रताप सिंह टेकाम और निर्दलीय प्रत्याशी बलासियुस तिग्गा के नाम वापसी के बाद कुल 10 अभ्यर्थी लोकसभा निर्वाचन में शामिल होंगे.
सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार और व्यय प्रेक्षक गिरिराज दत्त शर्मा की मौजूदगी में नाम वापसी हुई. जिसके बाद बचे 10 उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी सरगुजा (Sarguja Lok Sabha Seat) ने चुनाव चिन्ह का आवंटन किया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के पालन और उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जानकारी दी गई.
उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह आवंटित
निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. इनमें बीजेपी से चिंतामणि महाराज को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोर्राम को पंजा, बसपा से संजय कुमार को हाथी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से डॉ एसएल उदय सिंह को आरी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कांता मिंज को केतली, निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कच्छप को चारपाई, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज को हॉकी और बॉल, प्रिंस अभिषेक कुजूर को सेब, उर्मिला सिंह को गन्ना किसान और रामाधार सिंह को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
3 बार कराना होगा व्यय लेखा निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने कहा कि निर्वाचन अवधि में अभ्यर्थियों के 3 बार लेखा निरीक्षण 26 अप्रैल, 1 मई और 5 मई को नियत किया गया है. इस तिथि को कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे एनेक्स कम्पोजिट बिल्डिंग में व्यय से संबंधित समस्त बिल या व्हाउचर के साथ अभ्यर्थी उपस्थित होंगे. निर्धारित तारीख को लेखा मिलान के लिए मौजूद नहीं होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: सरगुजा में बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या: गांव में माहौल तनावपूर्ण, एक आरोपी गिरफ्तार