क्यों करता है बार-बार एक ही मूवी या शो देखने का मन? एक्सपर्ट्स ने बताए मनोवैज्ञानिक कारण

हम बार-बार वही फिल्म इसलिए देखते हैं क्योंकि दोहराव से भावनात्मक स्थिरता, सुरक्षा और परिचय मिलता है। पसंदीदा दृश्य यादें जगाते हैं, पर यह आदत कभी-कभी हमें भावनात्मक लूप में भी फँसा सकती है।

क्या आप भी एक ही मूवी को बार-बार देखते हैं? हर सीन, हर डायलॉग रटा है, फिर भी उसे देखने का मन करता है.. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे क्या साइकोलॉजी है। जब भी हमारा दिन खराब जाता है, हम वही पुरानी फ़िल्में या शो देखने बैठ जाते हैं, जिन्हें हम दसियों बार देख चुके होते हैं। Stranger Things, हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, Friends हो या हमारी पसंदीदा फैमिली ड्रामा। इनके हर डायलॉग ज़बानी याद होते हैं, फिर भी इन्हें देखना अच्छा लगता है। क्यों? क्यों हमारा दिमाग इन्हीं पुरानी फिल्मों में सुकून खोजता है? तो आइए जानते हैं मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी का क्या कहना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article