अब 4 नहीं, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म... इन राज्यों में SIR अपडेट की समय-सीमा 7 दिन बढ़ी

SIR अपडेट के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि अब 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। विभिन्न राज्यों में समय-सीमा बढ़ाने से लाभार्थियों को राहत मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि बढ़ी हुई अवधि में अधिक लोग अपने दस्तावेज़ अपडेट कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समय सीमा एक हफ़्ते और बढ़ा दी है। इस फैसले से लोगों को अपने नाम, पता या अन्य विवरण वोटर लिस्ट में ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा, ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। यह बढ़ी हुई समय सीमा अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लागू होगी। आयोग का यह नया आदेश पहले जारी किए गए निर्देशों की जगह लागू होगा। इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी राज्यों में मतदाता सूची जितनी संभव हो सके उतनी सटीक और अपडेटेड रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article