बस्तर में नक्सलवाद अब कमजोर हो रहा है..शांति और विकास का दायरा तेजी से बढ़ रहा है.. इसी बदलते बस्तर को लेकर केंद्र और राज्य की कोशिशें तेज हैं..बस्तर ओलंपिक उसी बदलाव की तस्वीर है, जिसमें युवा अपनी पहचान बना रहे हैं..इन सबके बीच भूपेश बघेल के आरोपों ने माहौल गरमा दिया है..बीजेपी का जवाब भी उतना ही तीखा आया..राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि भूपेश बघेल को उनकी डकैतियों ने मारा है..जो लूटा है वो गरीबों का है, और पाई-पाई गरीबों तक पहुंचेगी..
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us