आश्रम है या 5 स्टार होटल? देखिए MP का पहला लग्जरी ओल्ड एज होम 'संध्या छाया'

भोपाल के लिंक रोड नंबर-3 पर 26 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक ओल्ड एज होम 'संध्या छाया' का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया है। 5 एकड़ में फैले इस परिसर में 56 बुजुर्गों के लिए 5-स्टार होटल जैसी व्यवस्थाएं हैं।

'संध्या छाया भोपाल के लिंक रोड नंबर-3 पर स्थित है। 5 एकड़ में फैले और PWD की और से लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस परिसर का उद्घाटन सीएम डॉ मोहन यादव ने किया है। 1 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे इस आश्रम में किसी 5-स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाएं हैं, जहां कुल 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसमें 12 सिंगल और 22 डबल रूम्स हैं जो पूरी तरह से फर्निश्ड हैं—जिनमें AC, फ्रिज, माइक्रोवेव, बालकनी और इमरजेंसी बेल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यहाँ 24 घंटे मेडिकल टीम, फिजियोथेरेपी, गार्डन और न्यूट्रिशियस खाने का भी पूरा ख्याल रखा गया है, जिसका मासिक शुल्क सुविधाओं के आधार पर 49,500 से 82,000 रुपए तक तय किया गया है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article