MP News : MP को नई हवाई सौगात, रीवा-इंदौर इंडिगो फ्लाइट आज से शुरू

मध्यप्रदेश को नई हवाई सौगात मिली। रीवा–इंदौर इंडिगो फ्लाइट आज से शुरू हुई। सुबह 11:30 बजे इंदौर से उड़ान भरेगी। इससे विंध्य क्षेत्र, व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा।

यह मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन खास होने वाला है। राज्य को एक नई हवाई सौगात मिलने जा रही है। रीवा से इंदौर के बीच इंडिगो की सीधी फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो रही है, जिससे विंध्य क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही हवाई कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी।
यह फ्लाइट सुबह 11:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और रीवा पहुंचेगी। इस ऐतिहासिक मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वयं मौजूद रहेंगे। पहली उड़ान में करीब 40 श्रद्धालु हवाई यात्रा करेंगे, जो आगे चित्रकूट और मैहर की धार्मिक यात्रा पर जाएंगे।
इस नई उड़ान सेवा से सिर्फ श्रद्धालुओं को ही नहीं, बल्कि व्यापार और उद्योग जगत को भी बड़ा फायदा मिलेगा। रीवा और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों को अब इंदौर जैसे बड़े व्यावसायिक केंद्र से सीधा हवाई संपर्क मिलेगा, जिससे निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article