Raisen Rape case : आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर,कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : CM यादव

रायसेन में 6 वर्षीय मासूम से रेप मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। 6 दिन से फरार आरोपी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा। CM मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रायसेन में 6 वर्ष की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला न केवल समाज को हिला देने वाला है, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े करता है। आरोपी सलमान पिछले छह दिनों से फरार था, जिसके कारण लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों बनी हुई थीं। पुलिस की लगातार तलाश और सूचना तंत्र की मदद से आखिरकार आरोपी को खोज लिया गया, जहां एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार की पकड़ से कोई भी अपराधी नहीं बच सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है और ऐसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।मासूम के साथ हुई इस घटना से पूरे प्रदेश में दुख और गुस्से का माहौल है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। सरकार और प्रशासन का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article