Raisen Rape Case के आरोपी को इतने दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, भोपाल में बेबी ने दी थी पनाह

Raisen के गौहरगंज में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी सलमान को अस्पताल में ही कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। वह पुलिस मुठभेड़ में घायल है और इलाज जारी है।

रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। घायल होने के कारण मजिस्ट्रेट खुद हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां आरोपी का इलाज जारी है, और वहीं पूरी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई। अदालत ने आरोपी को 11 दिसंबर तक, यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ था, जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच के दौरान और पूछताछ की जरूरत पड़ी, तो अदालत की अनुमति लेकर आरोपी को पुलिस कस्टडी में लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article