Parliament Winter Session: 'विपक्ष पराजय से बाहर निकलकर संसद में चर्चा करे', सत्र से पहले बोले PM Modi

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे चुनावी पराजय की मानसिकता से बाहर निकलें और संसद में रचनात्मक चर्चा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर संवाद के लिए तैयार है और सत्र को उत्पादक बनाने की जरूरत है।

संसद का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होगी। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है। इस दौरान एटॉमिक एनर्जी सहित 10 नए विधेयक संसद में पेश किए जा सकते हैं। वहीं, SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे की संभावना जताई जा रही है। मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ समय से हमारी संसद का इस्तेमाल या तो चुनावों की तैयारी के लिए या फिर हार के बाद अपनी हताशा निकालने के लिए किया जा रहा है। मैंने देखा है कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहाँ सत्ता में आने के बाद, नेताओं को इतनी ज़बरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है कि वे जनता का सामना ही नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article