MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट,27-28 जनवरी को बदलेगा मौसम,आधे प्रदेश में मावठे की संभावना

मध्यप्रदेश में 27–28 जनवरी को मौसम बदलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से आधे प्रदेश में बारिश, ग्वालियर-चंबल में बादल, 22 जिलों में कोहरा और भोपाल-नौगांव में कम विजिबिलिटी की संभावना।

भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर साफ तौर पर नजर आएगा। स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से मावठा गिरने की संभावना जताई गई है।प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं भी चली हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article