MP में बदल सकती है आबकारी नीति, शराब बिक्री पर हो सकता है प्रतिबंध

MP में आबकारी नीति बदलने की तैयारी तेज है। शराब बिक्री पर प्रतिबंध पर विचार हो रहा है। इसके लिए तीन मंत्रियों की समिति बनाई गई है, जो नया प्रस्ताव तैयार करेगी।

MP में आबकारी नीति को लेकर हलचल तेज हो गई है। सरकार जल्द ही राज्य की आबकारी नीति में बदलाव कर सकती है। सूत्रों के अनुसार नई नीति में शराब बिक्री पर प्रतिबंध से जुड़े प्रावधानों पर भी विचार किया जा रहा है। इसे लेकर सरकार गंभीर मंथन कर रही है।
आबकारी नीति में संभावित बदलाव के लिए तीन मंत्रियों की एक समिति गठित की गई है, जो प्रस्ताव तैयार करेगी। इस समिति में मंत्री जगदीश देवड़ा, उदय प्रताप और सम्पतिया उइके को सदस्य बनाया गया है। ये मंत्री नीति के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article